अपना टाइम आएगा

         
apna time ayega,struggle,hardwork,success,motivation,courage,inspiration,help,motivator

          अपना टाइम आएगा


ये दरबदर की ठोकरे जो खाके मैं हु आ गया,
कहा से चल पड़ा था मैं कहा हु देखो आ गया.
संभल संभल के चल रहा था पाव फिर भी जल गए,
हाथो की लकीरो पे देखो घाव कितने छिल गए.

न है किरण ना रोशनी ये कैसा अंधकार है,
मिलेगा रास्ता कभी ये मेरा तुच्छ विचार है.
संभल संभल के चल रहा था पाव फिर भी जल गए,
बंद आंखों के वो सपने आसुओ में घुल गए.

उम्मीदों से भरिपडी ज़िंदगी की ये उड़ान है,
हौसलो की मंजिलो की हरकिसी की पहचान है.
हुवा सफल कुबेर था शिखस्त तो विराम है,
किसीको भाए लंकापति किसीको भाए राम है.

कागजो की कश्ती है, क्रोध का तालाब है,
डूबना तो तय था तेरा पर तेरी आंधियो मे जान है.
मिले किनारा तो तू परिंदा है, नही मिला तो शमशान है,
जिंदगी के इस बाजार में बेईमानो को ही मिलता इनाम है.

उछल न यू, मटक न यू, गुरुर को तू कैद कर,
उलझ न यू, मचल न यू, ईमान को बुलंद कर.
राह तक अकेला चल फिर जहाँ भी साथ आएगा,
रख हौसला बंदे अपना टाइम भी जरूर आएगा.

                                    - © केतन रमेश झनके



Think positive,struggle,hardwork,success,motivation,inspiration,time,influencer


        सही कहा है किसीने " वक़्त से पहले और किस्मत से ज्यादा किसीको कुछ नही मिलता ". यही हाल हमारी यातायात ज़िन्दगी का होता है. सफलता की तलाश में उम्मीद हारे हुवे बहोतसे देखे होंगे पर कठिनाईयो को पार करते हुवे सफल होने वाले बहोत कम. क्या अंतर होता है एक सफल इंसान की कामयाबी में और एक असफल की नाकामी में ?? फर्क सिर्फ की हुवी कोशिशो का होता है. हालात के साथ हवा के बहाव में बढ़ने वाले को कहा पता, मुश्किल कितनी हुवी थी उसी टूटी हुवी कशती को नैया पार कराने में. हम नसीब को कोसते है जब तय की हुए अंतराल में कामयाब न बने. भगवान को कोसते है जब किसी और को सुख और हमे दुख देखना पड़े. लेकिन संघर्ष यही है और सफलता संघर्ष के पार ये अकसर भूल जाते है.
          हमारा नसीब अच्छा है कि हम उस मिट्टी में पैदा हुवे है जहाँ कई उदाहरण  हम बचपनसे सुनते आए है. छत्रपति शिवाजी महाराज, छत्रपति संभाजी महाराज, संत कबीर, महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहू महाराज, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, संत गाडगेबाबा, अब्दुल कलाम और कई ऐसे शख्श है जिनका हमे बोध लेना चाहिए. उन महापुरुषो की जीवन यातना और संघर्ष हमे प्रेरित करने के लिए काफी है. बस हम अपनेआप पर कितना भरोसा करते है यह जानलेना जरूरी है. कहते है कोशिश करने वालो की कभी हार नही होती, पर क्या हम वाकई में उस कोशिश को कर रहे है ?? अगर जवाब बिनासन्देह के हाँ है, तो आप की सफलता नजदीक है बस और कुछ इंतेजार करे. पर जवाब दगमगाता हुवा ना, तो अपनेआप को उस झुट से बाहर निकाले अभी भी वक़्त है सवर जाने का.
       क्योंकि हर किसी का वक़्त आता है इसीलिए कहता हूं हौसला रखो और जो कर रहे हो उसे शिद्दत से करो अपना भी टाइम आएगा.

apna-time-ayega,my-day-will-come,every-dog-has-a-day,hope,belief,try,hardwork,luck,nashib,nasib,destiny,honar,apeksha,ummid,apekshit,aane

A Suicide note

A suicide note,chester benington,alone,sad,frustration,saviour,god,hang,death note,useless,careless,unemployed

                A Suicide note 


When you get this note and you cry over my grave,
My soul would be far enough that no one could save.
You'll blame me for doing this and predict reasons of the possible way,
but i was empty inside my heart and remained nothing that i can say.


Why this life sucks,
why these clouds of fear shower sorrowing rains.
Why happiness has to be searched,
Why living carries so much of pain.


Can you imagine not being in love for so much long,
Can you imagine life without unfulfilled dreamz where everything goes wrong.
I bet you can't because you are loved, you got money, you shaped your life the way you want,
Yes i was weak, i was empty, i was a failure to everything i belonged.


I asked god many a times i need to know why me,
I spent many sleepless nights thinking why always me.
Untill i know all these stuff i shade the skin i live in,
you'll always blame me for doing this and i can't explain how alone i'm within.


Yes i'm useless to this life i'm only a walking paranoid,
I can't wait for good to happen the story of my life is just an anthracite.
I don't deserve to live to create a hollow living memory,
Its better i could free myself from the extended pain and miseries.


So i call my death, i stealth my life and i guess i could now be in peace.
No broken dreamz, no lust in eyes, no pain remains that i have to cease.
Don't guess me wrong don't blame along because you haven't walked in my shoes,
Death is just a 1 time act, no coming back not a second snooze.

                            - © Ketan Ramesh Zanke


Suicide,misunderstood,unfaithful,lonely,unimportant,grave,sad,lonely,alone,end,death,soul,useless,unworthy,shameless,bullied
Suicide

Dear Comrade

            वंदन तुम्हा कराया शब्द हे पुरे नाही, कार्य हे तव जणांचे सोपी ही बात नाही. अवघड परिस्तिथीत ही कर्तव्य बाळगे जो, तुमच्यात ...